डीसी सोनल गोयल ने किया ध्वजारोहण,परेड की सलामी ली, वीर योद्घाओं व वीरांगानाओं को किया सम्मानित
— स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया देश भक्ति व अनेकता में एकता का संदेश
झज्जर, समाचार क्यारी, संजय शर्मा/ रवि कुमार: देश का 70 वां गणतंत्र दिवस समारोह जिला स्तर पर जहांआरा बाग स्टेडियम में धूमधाम व गरिमामयी ढंग से मनाया गया। जिला उपायुक्त सोनल गोयल ने राष्टï्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड, देश भक्ति से ओत-प्रोत व अनेकता में एकता का संदेश देते हुए
सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश,प्रदेश व जिला की विकास गाथा को वर्णित -प्रदर्शित करती हुई मनमोहक व ज्ञान वद्र्घक झाकियां आकर्षण का केंद्र रही। मुख्यअतिथि श्रीमती गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानीगण व उनके परिजन, युद्घ वीरागांनाओं तथा पूर्व सैनिकों, शौर्य मैडल विजेताओं को सम्मानित किया। समारोह में उपायुक्त ने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम व झाकियों के विजेताओं,विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले महानुभावों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों,प्रतिभाशाली छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया। उपायुक्त ने समारोह में शिरकत करने से पहले शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और वीर शहीदों को नमन किया।
उपायुक्त सोनल गोयल ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाये गए संविधान से भारत के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार प्राप्त हुआ है। महात्मा गांधी, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व राष्टï्रपति एवं मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री , अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक राष्टï्र भक्तों ने देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।