झज्जर ,समाचार क्यारी संजय शर्मा/ रवि कुमार :- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है । प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस की एक टीम मुस्तैदी के साथ गश्त पर तैनात थी । गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए जान से मारने की नियत से किए गए जानलेवा हमले के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित उर्फ सोनू उर्फ छंगा पुत्र आजाद सिंह निवासी गांव डीघल जिला झज्जर के तौर पर की गई ।
पकड़ा गया आरोपी थाना दुजाना में दर्ज मुकदमा नंबर 35 दिनांक 20-02-2019 में झज्जर पुलिस का वांछित आरोपी था । जिसे पकड़ने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्यवाही की जा रही थी । पकड़ा गया वांछित आरोपी ने संजय निवासी डीघल पर की गई जानलेवा हमला करने की वारदात में वांछित था । आरोपी ने आपसी विवाद की रंजिश को लेकर जान से मारने की नियत से फायर किया था । गोली लगने से घायल पीड़ित को उपचार हेतु किए पीजीआईएमएस रोहतक दाखिल करवाया गया था। जानलेवा हमला करने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा थाना दुजाना में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला अंकित किया गया था । जानलेवा हमला की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार आईपीएस द्वारा मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। जानलेवा हमला करने की उपरोक्त वारदात के पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया अवैध हथियार देशी पिस्तौल भी बरामद किया गया।आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।