प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करने वाले 50 हजार रुपये के इनामी मोस्टवांटेड को उसकी प्रेमिका के साथ एसटीएफ ने कोसली रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर झज्जर सदर थाना पुलिस को सुपर्द दिया गया है। झज्जर सदर थाना पुलिस द्वारा आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह अपने रिकॉर्ड में मां की जगह पत्नी को नोमिनी बनाने के बहाने भिवानी ले गया था। जहां पर उसने अपनी प्रेमिका आरती के साथ तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को बक्से में डालकर फरार हो गया था। झज्जर थाने में 21 फरवरी 2017 को दर्ज मामले के अनुसार ढाकला गांव निवासी सुकेश ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि उसकी पत्नी पूजा दवाई लेने के लिए घर से गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। अपनी पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद बरामदगी के लिए झज्जर पुलिस पर दबाव बना रहा था। इसी दौरान पुलिस को सुराग लगा कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका आरती के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है तथा शव भिवानी जिले के विद्यानगर कॉलोनी के एक मकान में रखे संदूक में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदूूक से शव बरामद कर लिया था। इसके बाद जब आरोपी सुकेश के घर दबिश दी गई तो वह फरार हो गया। इसी दौरान उसकी प्रेमिका आरती भी उसके साथ फरार हो गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा था।
कोसली रोड से किया गिरफ्तार
एसटीएफ की एक टीम एएसआई राजवीर के नेतृत्व में गश्त पर थी। टीम को सूचना मिली थी कि कोसली रोड पर ढाकला निवासी सुकेश अपनी प्रेमिका आरती के साथ पहुंचने वाला है तो टीम ने कोसली बाईपास से आरोपी को शाम चार बजे गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को काबू करने वाले में एएसआई तेजवीर सिंह, एचसी गोरखा मलिक, कांस्टेबल प्रमोद, सुरेंद्र, संदीप चालक, कृष्ण शामिल रहे।
आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर कोसली बाईपास से काबू किया गया। मर्डर की वारदात को अंजाम देने का खुलासा करते हुए आरोपी सुकेश ने बताया है कि वह अपने रिकॉर्ड में मां की जगह पत्नी को नोमिनी बनाने के बहाने भिवानी ले गया था। जहां पर उसने प्रेमिका आरती के साथ तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को बक्से में डालकर फरार हो गया था।
कप्तान सिंह, डीएसपी, एसटीएफ।