जिला एवं सत्र न्यायधीश कमल कांत ने स्वयं पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
डीएलएसए के पैनल अधिवक्ताओं व पीएलवी ने भी जिला के विभिन्न स्थानों पर किया पौधरोपण
झज्जर, समाचार क्यारी ,संजय शर्मा/ रवी कुमार:- जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष कमल कांत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में स्वयं पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ-साथ एडीजे सुधीर जीवन, योगेश चौधरी सिविल जज सीनियर डिविजन, अंकिता शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सौरभ कुमार अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन, नेहा यादव सिविल जज जूनियर डिविजन व सुनिल कुमार सिविल जज जूनियर डिविजन ने भी न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम अंकिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला एवं सत्र न्यालय परिसर के साथ-साथ जिला के ïविभिन्न स्थानों पर पैनल अधिवक्ताओं व पीएलवी ने भी बुधवार को पौधरोपण किया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता व पीएलवी द्वारा लीगल एड क्लीनिकडीघल, बेरी, दुजाना, माछरौली, छुछकवास, दादरी तोए, साल्हावास, फतेहपुर, नागरिक अस्पताल झज्जर, गांव रामपुरा, खेड़ी, महराणा व गुरूकुल झज्जर में पौधरोपण किया गया। उन्होंने बताया कि पौधरोपण के साथ इन स्थानों पर कानूनी जागरुकता शिविर भी आयोजित किए गए तथा लोगों को कानूनी अधिकारों व विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यों से अवगत कराया गया। सचिव ने पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण को लेकर पीएलवी को निर्देश देते हुए कहा कि जो पौधे लगाए गए है उनका समय-समय पर रख-रखाव कर जिम्मेदारी भी उनकी ही है।