मोहाली जिले में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को पहली बार एक ही दिन में काेरोना संक्रमण के 16 नए केस सामने आए हैं। इनमें लालडू से पांच, डेराबस्सी में तीन, कुराली से चार, खरड़ से एक, ढकोली से एक और नयागांव से दो केस हैं। दो दिन में ही मोहाली जिले 27 मरीज मिले हैं। इसकी बड़ी वजह बाहरी प्रदेशों खासकर दिल्ली या दिल्ली होकर आए लोग बन रहे हैं।
ज्यादातर लोग अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपा रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, यूपी और अन्य राज्य से आने वाले लोग कोरोना लेकर आ रहे हैं। जिले में अब मरीजों की संख्या 176 हो गई है। एक्टिव मरीज 56 हैं, जबकि 117 ठीक होकर घर चले गए हैं। तीन की मौत हो चुकी है।