चरखी दादरी में आज तीन नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिनमें 2 अचिना ओर एक रणकौली गांव से है। ये तीनों हाल ही में गुरुग्राम से वापिस आए थे। इनको मिलाकर अब जिला में कोरोना के 30 एक्टिव केस हो गए है। 1285 लोग सर्विलेंस का समय पूरा कर चुके हैं और 1447 लोग होम क्वॉरेंटाइन में है और 31 लोगों को हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 72 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। अभी तक टेस्ट के लिए भेजे गए 3458 सैंपल में से 3163 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 154 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।