बहादुरगढ़ ,समाचार क्यारी ,सुनील कुमार, हिमांशु:- कांग्रेस नेता राजेश जून कार्यकर्ताओं के साथ गोहाना की नई सब्जी मंडी में आयोजित सामाजिक भाईचारा रैली में शिरकत करने के लिए बहादुरगढ़ से रवाना हुए। आरजे अस्पातल स्थित अपने कार्यालय से गोहाना रैली में रवाना होने से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजेश जून ने कहा कि सोनीपत संसदीय सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा व रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा भाजपा प्रत्याशियों को हराते हुए कांग्रेस की जीत का परचम लहराने का काम करेंगे। राजेश जून ने कहा कि गोहाना रैली को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित कई अन्य नेता संबोधित करेंगे व जनता से हरियाणा में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करेंगे।
गोहाना की सामाजिक भाईचारा रैली में ढोल नगाड़ों के साथ रवाना होने से पहले राजेश जून व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ कांग्रेस पार्टी व भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा के जयकारें लगाए। कांग्रेस नेता राजेश जून ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में रोहतक लोकसभा सीट पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है। रोहतक सीट से तीन बार से लगातार सांसद दीपेंद्र हुड्डा व भाजपा के अरविन्द शर्मा में मुकाबला है। राजेश जून ने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजों से देश की जनता को पता लग जाएगा कि कांग्रेस पार्टी के एक दीपेंद्र हुड्डा को भाजपा व उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री भी रोहतक में रैली करने के बावजूद हराने में नाकाम साबित हुए। राजेश जून ने कहा कि इसी तरह सोनीपत से भी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भाजपा, जजपा,बसपा सहित अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों को हराकर सोनीपत की सीट पर भी कांग्रेस का परचम लहराएंगे। राजेश जून ने कहा कि भाजपा की झूठ फुट व लूट की राजनीति पर 2019 में देश व हरियाणा की जनता अंकुश लगाने को तैयार बैठी है। झूठ बोलकर सत्ता हथियाने वाली भाजपा से सभी वर्ग आज दुखी है और सभी वर्ग अपनी वोट की करारी चोट से भाजपा को वादाखिलाफी का सबक सिखाने का काम करेगी।