झज्जर, समाचार क्यारी, सुनील कुमार/हिमांशु :-गर्मी के मौसम में विभिन्न कारणों से हुई आगजनी से नष्टï हुई रबी की फसलों का तय नीति के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय जून ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि आगजनी से प्रभावित किसानों से प्राप्त हो रहे मुआवजे के लिए आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उपायुक्त ने बताया कि जिला की राजस्व सीमा में अभी राजस्व विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार छोटी-बड़ी लगभग 33 आगजनी की घटनाएं हुई हैं, इन घटनाओं में लगभग पौने तीन सौ एकड़ में फसली नुकसान होने का अनुमान है। प्रशासन आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए सजग व सतर्क है। फसल अवशेष जलाने पर निषेध आज्ञा लागू की गई है। इसकी निगरानी के लिए ग्राम स्तर से जिला स्तर तक निगरानी समिति गठित की गई हैं। संंंंबधित विभागों द्वारा किसानों को फसल अवशेष न जलाने के लिए भी निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
आगजनी से प्रभावित किसान अपने तहसीलदार को दें मुआवजा आवेदन : उपायुक्त
