मध्य प्रदेश के कटनी जिले में विजयराघवगढ़ थाने के अंदर बने शौचालय में एक युवक ने शनिवार-रविवार की मध्य रात को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे एक युवती की हत्या के आरोप में शनिवार को ही गिरफ्तार किया गया था। मौके पर पहुंचे कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल ने बताया, ‘रामकिशोर उर्फ अभिषेक गोड़ (24) ने विजयराघवगढ़ थाने में कल रात कंबल को फाड़कर रस्सी बनाई और उससे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे एक युवती की हत्या के मामले में कल गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में रखा गया था।
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की मजिस्टीरियल (रिपीट मजिस्टीरियल) जांच के आदेश दिए गए हैं। लाल ने बताया कि यदि जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि रामकिशोर ग्राम उबरा थाना बरही का निवासी है। उस पर करीब 20 दिन पहले अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या करने का आरोप था। उसकी प्रेमिका ने जब भाग कर शादी करने से इनकार किया तो उसने उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी थी।