नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अपनी सरकार के कार्यकाल में सबसे अधिक विकास दर होने का बयान दिए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि यह दावा नीति आयोग द्वारा गढ-े गए फर्जी आंकड़ों पर आधारित है।
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, राजग सरकार में उच्चतम विकास दरे होने का भाजपा का दावा नीति आयोग द्वारा रचित फर्जी आंकड़ों पर आधारित है। उन्होंने कहा, इन आंकड़ों को प्रत्येक जानेमाने अर्थशास्त्री और सांख्यिकीवि ने सिरे से खारिज किया है।’’ उन्होंने कहा कि पहले प्रकाशित किये गये सीएसओ आंकड़े और रियल सेक्टर सांख्यिकी पर एनएससी कमेटी द्वारा अगस्त में जारी आंकड़े ही विश्वसनीय हैं।
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, आजादी के बाद से सबसे बढ़िया विकास संप्रग 1 के दौरानर् 2004-2009 में हुआ और वास्तव में वह अब तक का सबसे उम्दा विकास था। गौरतलब है कि वायब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मिट-2019 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार में औसत जीडीपी 7.3 प्रतिशत रही है। 1991 के बाद से अब तक किसी सरकार के कार्यकाल में यह विकास दर दर्ज नहीं की गयी।