सीआईए झज्जर की टीम ने गश्त के दौरान एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू किया। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना दुजाना में केस दर्ज उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।
सीआईए योगेश कुमार ने बताया कि सीआईए की टीम ने गश्त के दौरान थाना दुजाना के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू किया। पुलिस टीम राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 71ए झज्जर रोहतक रोड पर स्थित गांव बिरधाना मोड़ के पास तैनात थी। मुस्तैदी से गश्त पर तैनात पुलिस टीम को गांव बिरधाना की तरफ से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया।
पुलिस को देख आरोपी भागने लगा तो शक के आधार पर उक्त युवक को काबू किया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान भूपेंद्र उर्फ सुसा पुत्र राजवीर निवासी गांव बिरधाना जिला झज्जर के तौर पर की गई ।