पुलिस थाना अम्बाला शहर की चौकी नंबर 2 के पास से लुटरे दिन दिहाड़े ,घर मे घुसकर लॉकर तोड़ कर 60 हजार रुपए और 3 अंगूठी सोने के ले गए
मौका पर घर की छत पर छुपे एक को पुलिस ने पकड़ लिया
अम्बाला. नदी महोल्ला के रहने वाले प्रेम सागर सुबह 9 बंजे अपने पुत्र के साथ अपनी अशोक विहार फैक्टरी में रोजाना की तरह गए घर मे रहने वाली उनकी बेटी भी किसी काम से दिन के 12 बज कर 30 मिनिट पर घर के द्वार पर ताला लगाकर गई वापिस तरीबकन 1 घण्टे में आयी तो देखा घर के गेट पर ताला नही थाऔर घर के दरवाजे की कुड़ी अंदर से बन्द थी उसने अपने भाई पवन को फोन किया जब वो अपनी पड़ोस की चाची के घर की छत से अपने घर मे पहुचा तो उसने देखा उसके कमरे का लॉकर टूटा पड़ा था समान बिखरा पड़ा था और लॉकर में 45000 का बना एक पैकेट और 15 हजार का बना एक पैकेट और लॉकर में पड़ी 3 अंगूठियां सोने की चोरी हो गयी पुलिस को फोन किया पुलिस आयी और आसपास की साथ लगती छत को चेक किया एक चोर बेग सहित पकड़ा गया जिसके बैग में लोहा काटने वाला कटर और 2 राडे लोहे की मिली पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस चौकी ले आयी पूछताछ जारी है ज्ञात रहे 2 दिन पहले पुलिस थाना अम्बाला शहर के चौकी नंबर एक के इलाके कमल विहार से थप्पड़ मार एक महिला चरनजीत कौर के कानों की बाली उतार कर दो युवक ले गए और ये दूसरा मामला हो गया