पशुधन की ठंड में करें सावधानी से देखभाल : डा. मनीष डबास

Spread the love
झज्जर,   पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डा. मनीष डबास ने ठंड के प्रकोप से पशुओं के बचाव के लिए पशुपालकों को एहतियात बरतने की अपील की है। क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से जारी शीत लहर व कोहरे के असर से सामान्य जनजीवन के साथ-साथ पशुधन भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में पशुपालकों को बचाव के लिए यह सलाह दी है।
डा. डबास ने बताया कि ठंड के चलते बड़े व छोटे पशुओं में निमोनिया के लक्ष्ण सामने आ रहे हैं। गांव कलोई में पशुओं की मृत्यु का कारण भी निमोनिया बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौसम के पुर्वानुमान को देखते हुए आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट जारी रह सकती है ऐसे में पशुधन की देखभाल को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि पशुओं को शाम होने से पहले भीतर बांधें तथा सुबह धूप निकलने के उपरांत ही बाहर निकाले।
उपनिदेशक पशुपालन ने बताया कि पशुधन को खुले में बांधना पड़े तो उन्हें बोरी या तिरपाल से अवश्य ढकें। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम पशुओं की देखभाल को लेकर नजदीकी पशु चिकित्सक से अवश्य सलाह लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *