कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर गांव नीलोठी के पास बुधवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हादसे को इत्तफाक मानकर कार्रवाई की है।
दरअसल, दिल्ली के नजफगढ़ का निवासी दीमांशु (25) और उसकी मां सरोज बुधवार को किसी काम के सिलसिले में सोनीपत जा रहे थे। जब वे केएमपी पर नीलोठी के पास पहुंचे तो अचानक उनकी आई-20 कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दोनो मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने इन्हें संभाला और बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने सरोज को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल दीमांशु को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत में सुधार है।