जींद उपचुनाव दिग्गजों दिग्गजों ने बनाई नाक की लड़ाई

Spread the love
 नई दिल्ली– हरियाणा के जींद में होने वाले उपचुनाव में राजनीति के धुरंधरों ने जीत के ताकत लगाई दी है सभी पार्टियों के दिग्गज आए दिन जींद में डेरा डाले हुए हैं जींद वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नौसिखए राजनीतिज्ञो  को जींद में सीखने का अच्छा मौका मिल रहा है राजनीति में पैर रखने वाले नौसिखियों ने जींद में पूरी ट्रेनिंग लेने का मन बना रखा है हर पार्टी के लोग जींद का चप्पा चप्पा छान रहे हैं गली नुक्कड़  पर खड़े होकर फोटो खींचकर फेसबुक पर डालकर साबित करते हैं कि हमने चुनाव की समीकरण बदल दी है जबकि हकीकत यह है की मतदाता बहुत जागरूक हो चुका है वह कैंडिडेट की पूरी कुंडली देखकर अपने दिमाग और आत्मा की आवाज पर वोट देता है आज मांगने से पैसा मिल सकता है समय मिल सकता है या खून भी मिल सकता है लेकिन वोट तो आत्मा की आवाज पर ही दी जाती है किसी के बदलने से नहीं बदलती चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की अपील और स्नेह लता का रोना लोगों के दिल में अवश्य कुछ परिवर्तन करेगा हार जीत कुछ भी हो लेकिन सत्ता के लिए एक परिवार का तमाशा तो  बने गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *