नजफगढ़ ,समाचार क्यारी ,संजय शर्मा/ हिमांशु:-
गोपाल नगर वार्ड से युवा अजीत सिंह द्वारा मंगलवार के दिन हनुमान की सवामणी कढ़ाई का आयोजन किया गया जिसमें गोपाल नगर वार्ड की पार्षद अंतिम सूरज गहलोत ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की सुख समृद्धि व मंगलमय की कामना की।