कुरुक्षेत्र : बाबैन में भाजपा कार्यालय का हवन यज्ञ करके शुभारंभ किया गया जिसमें लाडवा से विधायक पवन सैनी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। पवन सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता कार्यालय से चुनाव सामग्री लेकर हर गांव में जाकर डोर टू डोर भाजपा प्रत्याशी नायब सैनी के लिए वोट की अपील करे। उन्होंने कहा कि 1 मई को जिला स्तरीय रैली लाडवा में रखी गई है जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य रूप से शिरक्त करेंगे। जिसके मद्देनजर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई। उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी भी प्रत्याशी का कोई विरोध नही हो रहा है ये तो कुछ शरारती तत्व है जो विपक्षी पार्टीयों के द्वारा भेजे गए है जो इस प्रकार के गलत कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो नरेंद्र मोदी जो सबका साथ सबका विकास करने वाली सरकार व स्वच्छ छवि की सरकार, ऐसी सरकार जिस पर भ्रष्टाचार का कोई दाग न हो, ऐसे ईमानदार प्रधानमंत्री जिन्होंने देश के विकास के लिए 24 में से 20 घंटे प्रतिदिन देश सेवा की हो। वही कांग्रेस के पास चुनाव मैदान में उतराने के लिए कोई भी उम्मीदवार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी हार के डर से दो सीटों से चुनाव लड़ रहे है क्योंकि उन्हें पता है की मोदी लहर में उसे हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के चुनाव प्रचार का देखते हुए विपक्षियों में बौखलाहट हो रही है और विपक्ष मोदी की लहर से डरा हुआ है। इस मौके पर भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष सतबीर मंगोली, बाबैन मंडल प्रधान सुरेश कश्यप, कार्यवाहक सरपंच सूर्या सैनी, मार्किट कमेटी के चेयरमैन बलदेव सैनी उपदेश शर्मा, नैब सिंह ईशरहेड़ी, राय घिसरपड़ी, आश कुमार, चन्द्रकांता, विकास शर्मा जालखेड़ी, गुरमेल ईशरहेड़ी, गरजा राम व अन्य भाजपा कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए जादूगर का सहारा ले रही है और जैसे ही जादूगर को बाबैन कार्यालय के उद्धाटन का पता चला तो वहां पर पहुंचकर उन्होंने भाजपा के पक्ष में जादू दिखाना शुरू किया। विधायक पवन सैनी ने जादूगर के पास खड़ा होकर जादू देखा और विधायक पवन सैनी ने कहा कि भाजपा पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए इन सब जादूगरों की कई टीमें बुला रखी है और जादूगर जहां पर काफी व्यक्ति खड़े दिखाई देते है तो वहीं पर भाजपा के पक्ष में जादू दिखना शुरू करते है।