नई दिल्ली। Bajaj Auto ने आधिकारिक तौर पर अपनी जून महीने की बिक्री की घोषणा की है। पिछले महीने Bajaj ने 31 फीसद की गिरावट के साथ 2,78,097 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2019 में यह आंकड़ा 4,04,624 यूनिट्स का रहा था। मई 2020 में बेची गई 1,27,128 यूनिट्स के मुकाबले कंपनी ने 119 फीसद की बढ़ोतरी हासिल की है। भारत सरकार ने प्रोडक्शन और खुदरा गितिविधियों पर छूट की घोषणा के बाद बजाज ऑटो मई 2020 में परिचालन शुरू करने वाली पहली वाहन निर्माताओं में से एक थी और इसका असर हम जून में देख सकते हैं।
Bajaj की घरेलू बिक्री की बात करें तो पिछले महीने कंपनी ने 34 फीसद की गिरावट के साथ 1,51,189 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2019 में यह आंकड़ा 2,29,225 वाहनों का रहा था। कंपनी ने माह-दर-माह के हिसाब से 277 फीसद की बढ़ोतरी हासिल की है क्योंकि मई महीने में यह आंकड़ा 40,074 यूनिट्स का रहा था। ऐसे ही कंपनी ने जून 2020 में कुल 28 फीसद की गिरावट के साथ 1,26,908 यूनिट्स का निर्यात किया है, जबकि इससे बीते वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,75,399 यूनिट्स का रहा था। मई 2020 में निर्यात की गई 87,054 यूनिट्स से तुलना करें तो कंपनी ने 46 फीसद की बढ़ोतरी हासिल की है।
पढ़ें – अपने राज्य – शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे http://samacharkyari.com/