फतेहाबाद. रविवार को रतिया में पुलिस द्वारा लोगों में नशे के खिलाफ जागरुकता के लिए साईकिल यात्रा का आयोजन किया। जिसमें करोना संक्रमण के चलते प्रसाशन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए साईकिल यात्रा में काफी लोगों ने भाग लिया। इस दौरान काफी युवाओं ने नशा न करने व नशा छोड़ने बारे एक संकल्प पत्र पर अपने हस्ताक्षर कर शपथ ली। साईकिल य़ात्रा का संचालन कर रहे उप पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चन्द्र ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा 20 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को इक्ठ्ठा न करके प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जिला पुलिस की तरफ से आमजन से भी अपील है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सूचनाएं सांझी करें और जिला पुलिस का नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें। ताकि नशे के चंगुल में फंस रहे युवाओं को निकाला जा सके। बता दें कि 26 जून को हर साल दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कही नशा बिकता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इसके अलावा नशा से ग्रस्त लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने नशा करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे नशा छोड़ने के लिए आगे आएं और नागरिक अस्पताल में बने नशा मुक्ति केंद्र में अपना उपचार करवाएं।