विकासात्मक योजनाओं के माध्यम से पहुंचेगा बहादुरगढ़वासियों को लाभ : उपायुक्त

Spread the love
बहादुरगढ़, (संजय शर्मा रवि कुमार)- बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में चल रहे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का अपडेट स्टेट्स लेने व कार्य में तीव्रता लाने हेतु बुधवार को उपायुक्त सोनल गोयल ने अधिकारियों की टीम के साथ विकास कार्य स्थलों का निरीक्षण किया। उपायुक्त गोयल ने चल रही विकास योजनाओं के निरीक्षण के साथ ही सांझी मदद मुहिम के तहत जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री भी बांटते हुए आमजन को इस पावन मुहिम में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।

नए बस स्टैंड का निर्माण निर्धारित अवधि में पूरा करना सुनिश्चित हो :

उपायुक्त सोनल गोयल ने बहादुरगढ़ शहर के सैक्टर 9 के सामने निर्माणाधीन नए बस स्टैंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंंसी व संबंधित विभागीय अधिकारियों से बातचीत करते हुए स्पष्टï निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार से ढिलाई नहीं बरती जाए। साथ ही निर्माण कार्य की नियमित मोनिटरिंग के लिए उन्होंने एसडीएम बहादुरगढ़ की अध्यक्षता में एक मोनिटरिंग कमेटी का भी गठन किया जिसमें लोक निर्माण विभाग के एसई,
एक्सईएन व अन्य विभागीय एक्सईएन को नियमित तौर पर सैंपलिंग करवाते हुए रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में देने के आदेश दिए। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन के.एस.पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 9 एकड़ क्षेत्र में 12.74 करोड़ रूपए की लागत से 18 बेस का यह बस स्टैंड निर्माण किया जा रहा है। साथ ही करीब 7 एकड़ क्षेत्र में हशविप्र की ओर से वर्कशाप का निर्माण कार्य भी जारी है। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि इसी वर्ष अक्टूबर माह तक निर्माण कार्य पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *