गुड़गांव. उत्तर प्रदेश के जामनगर की रहने वाली 8 साल की बच्ची ने कभी न सोचा था कि वह गुड़गांव के कोविड अस्पताल में अपना जन्मदिन मनाएगी। अपनी मां और मामा के साथ गुब्बारे हाथ में पकड़े हुए उसने फ्रूट केक काटा और फिर चॉकलेट बिस्किट खाए। वह भले ही कोविड अस्पताल में थी लेकिन खुश महसूस कर रही थी। ये सब इंतजाम अस्पताल के स्टाफ ने किए थे। दरअसल ये बच्ची उत्तरप्रदेश से गुड़गांव में अपनी मम्मी के साथ मामा के घर आई थी। यहां आकर उसकी मां को और बच्ची को कोरोना के लक्षण सामने आने लगे। जिसके बाद सभी का टेस्ट करवाया गया तो 8 वर्ष की बच्ची के साथ-साथ उसके मम्मी और मामा तीनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 3 जून से यह तीनों ईएसआई अस्पताल में भर्ती हैं।