प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में राफेल करार पर ‘‘झूठ’’

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में राफेल करार पर ‘‘झूठ’’ का ‘‘विस्तृत जवाब’’ दिया और लोगों के सामने तथ्य रखे। मोदी ने अनंतपुरामू, कडपा, कुरनूल, नरसरावपेट और तिरुपति लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान दोनों मंत्रियों की तारीफ की। पिछले हफ्ते लोकसभा में राफेल करार पर चर्चा की तरफ इशारा करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘निर्मला सीतारमण और अरुण जेटली ने संसद में देश की सुरक्षा से जुड़े सारे तथ्य रखे।

उन्होंने हर एक झूठ का जवाब तथ्यों एवं आंकड़ों के साथ दिया। कई साल बाद संसद ने सरकार का इतना विस्तृत जवाब देखा।’’ फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ी है। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार काफी बढ़ी हुई कीमतों पर राफेल विमान खरीद रही है। वह इस करार में कमीशनखोरी का भी आरोप लगा रही है। हालांकि, सरकार का कहना है कि इस करार में सभी नियमों का पालन किया गया है। विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि अभी देश में दो ही राजनीतिक टीमें हैं, जिनमें एक भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए है और दूसरी वंशवादियों की ‘‘जमघट’’ है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का मंत्र ‘‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’’ है जबकि विपक्ष का मंत्र है कि हर योजना के नाम पर लूटो। मोदी ने कहा, ‘‘हम उनमें से हैं जो देश के खजाने के एक-एक पैसे का संरक्षण करते हैं।’’ भाजपा को ‘‘खास’’ पार्टी बताते हुए मोदी ने अन्य पार्टियों को चेताया कि वे भाजपा कार्यकर्ताओं की ताकत को नजरंदाज नहीं करें। मोदी ने कहा, ‘‘कुछ पार्टियों में एक ही परिवार की अहमियत होती है। कुछ में किस्मत अहमियत रखती है। कुछ में परिवार और किस्मत दोनों की अहमियत होती है। भाजपा में भारत माता और इसके 1.3 अरब लोगों के भविष्य की खातिर काम करने का जुनून अहमियत रखता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *