केजरीवाल के कार्यालय को उनकी बेटी को अगवा करने की धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स गिरफ्तार

Spread the love

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय को उनकी बेटी को अगवा करने की धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी की पहचान विकास के रूप में कई है। उसे पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने बिहार के मोतिहारी से गिरफ्तार किया। साइबर सेल की टीम ने उसके आईपी एड्रेस को ट्रैक कर लिया था।’’

अधिकारी ने कहा कि पुलिस विकास से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी भरा ईमेल भेजने के पीछे उसका इरादा क्या था। आगे की जांच जारी है। मुख्यमंत्री कार्यालय को नौ जनवरी को एक बेनाम ईमेल मिला था, जिसमें केजरीवाल की बेटी के अपहरण की धमकी दी गई थी।

इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और इस ईमेल को दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक को फॉरवर्ड किया गया। मामले को स्पेशल सेल की साइबर सेल को सौंपा गया। इस धमकी के बाद केजरीवाल की बेटी की सुरक्षा के लिए पर्सनल सिक्योरिटी आॅफिसर को तैनात किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *