समाचार क्यारी डेस्क, करनाल पुलिस ने गुरुवार सुबह मधुबन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा के पास से एक इनोवा कार में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। यह चारों युवक आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त बताए जा रहे हैं। इनके पास से हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। इस मामले से पुलिस में खलबली मच गई है। खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। बम निरोधक दस्ता एवं अन्य एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं।
फिलहाल बम निरोधक दस्ता, एफएसएल की टीम सहित कई अन्य टीमें मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी हुई हैं। पकड़े गए युवकों से पूछताछ जारी है। इनके खिलाफ मधुबन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी करनाल के अनुसार, आरोपी विस्फोटकों की मौजूदा खेप को पंजाब के फिरोजपुर से नांदेड़ के पास एक जगह ले जा रहे थे। विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
सीएम ने कहा, मामले की हो रही गहन जांच
करनाल में विस्फोटकों की बरामदगी पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आरोपियों को हरियाणा से गुजरते समय विस्फोटकों के साथ पकड़ा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने बसताड़ा टोल प्लाजा के पास एक इनोवा गाड़ी को रोकने के बाद चार आतंकवादियों को पकड़ने के सफलता हासिल की है। सुबह चार बजे सुरक्षा एजेंसियों की सूचना मिलने के बाद हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई की।
पकड़े गए आरोपियों में गुरप्रीत, अमनदीप, परविंदर जिला फिरोजपुर के रहने वाले हैं और आरोपी भूपिंदर जिला लुधियाना का रहने वाला है। आरोपियों को इन विस्फोटकों की आपूर्ति पाकिस्तान स्थित हरविंदर सिंह रिंदा ने ड्रोन के जरिए की थी और उन्हें इस विस्फोटक को आदिलाबाद, तेलंगाना में पहुंचाना था। हरियाणा पुलिस ने बहुत ही सफलतापूर्वक कार्रवाई की है। डायल 112 की तीन गाड़ियों और एक स्थानीय गाड़ी ने एकदम से कार्रवाई करते हुए इन आतंकवादियों को धर दबोजा।