अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पहली बार फिल्म निर्माण करने वाली हैं। तेजाब पीड़िता एवं सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित इस फिल्म में दीपिका अभिनय भी करेंगी, जिसमें वह तेजाब पीड़िता की भूमिका निभायेंगी। मेघना गुलजार फिल्म का निर्देशन करेंगी। फिल्म का नाम होगा ‘छपाक’।
फिल्म के कलाकारों में ताजा नाम ‘ए डेथ इन द गंज’ से अभिनेता विक्रांत मेस्सी का जुड़ गया है। मेस्सी ने ट्विटर पर लिखा, ‘फिल्म ‘छपाक’ का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं! मुझे यह मौका देने और मुझ पर विश्वास जताने के लिये शुक्रिया मेघना मैम। बेहद प्रतिभावान दीपिका पादुकोण के साथ काम करने के लिये आशान्वित हूं।
दीपिका ने भी अभिनेता का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘टीम में आपका स्वागत है मेस्सी साहब! आपके साथ काम करने की सोचकर मैं भी रोमांचित हूं।’ मेघना ने कहा कि लक्ष्मी की कहानी इसलिए चुनी क्योंकि इसने उन्हें भारत में तेजाब हिंसा के बारे में बताने का मौका दिया।