हरियाणा
सीएम मनोहर लाल बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे, जहां उनकी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं से मुलाकात हुई।
लॉकडाउन के दौरान वे नई दिल्ली नहीं जा पाए थे। सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली में नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर उनकी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ भी मुलाकात होगी। सीएम अपनी पसंद का प्रधान बनवाना चाहते हैं।
सीएम बुधवार रात को दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उनकी प्रदेशाध्यक्ष के मामले में काफी देर तक बातचीत हुई है।