बाढड़ा के जेवली रोड पर एक पिकअप डाला ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में निहालगढ़ निवासी दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। बाढड़ा अस्पताल से उन्हें दादरी रेफर किया गया लेकिन परिजन उन्हें हांसी के एक निजी अस्पताल में ले गए। बाढड़ा थाना पुलिस ने घायलों के बयान पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में निहालगढ़ निवासी राजेंद्र ने बताया कि वह अपने भाई शीशपाल के साथ बाइक पर सवार होकर किसी घरेलू काम से बाढड़ा जा रहे थे। जब वे जेवल रोड पर कैंटीन के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक पिकअप डाला ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
घटना में वो दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें संभाला और उपचार के लिए बाढड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद उन्हें दादरी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया
लेकिन घायलों के परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें हांसी के एक निजी अस्पताल में ले गए। घायलों के बयान पर बाढड़ा थाना पुलिस ने आरोपी चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।