चंडीगढ़. चंडीगढ़ में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। इससे प्रशासन की चिंता इसलिए और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि अब ये मामले शहर के किसी एक इलाके से नहीं,बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं।
शनिवार को शहर में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें सेक्टर-30 से 76 वर्षीय तो सेक्टर-46 से 31 वर्षीय महिला शामिल हैं। वहीं बापूधाम से भी 25 साल की एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।इन तीन मामलों को मिलाकर चंडीगढ़ में अब तक 440 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 347 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।वहीं 87 एक्टिव हैं और 6 की मौत हो चुकी है।
वहीं मोहाली में कुल 245 संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 54 एक्टिव हैं, तीन की माैत हो चुकी है और 185 रिकवर हो चुके हैं। वहीं पंचकूला जिले में शनिवार को तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमें दो मरीज पंचकूला के गावं कोट से हैं। इनमें 80 साल की बुजुर्ग महिला और 53 साल की महिला कोरोना संक्रमित हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक कुल 108 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 56 एक्टिव हैं और बाकी के स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में कुल मिलाकर आंकड़ा 793 पहुंच गया है। यानी जल्द यह आंकड़ा 800 पार होगा।