पानीपत/गुड़गांव. गुड़गांव में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए बुधवार से रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू हो गया। इससे जांच करने पर 15 से 30 मिनट के अंदर रिपोर्ट मिल जाएगी। यदि कोई व्यक्ति पॉजिटव है तो उसकी जांच रिपोर्ट 15 मिनट में मिल जाएगी। जबकि निगेटिव रिपोर्ट आने में 30 मिनट का समय लगेगा। इससे कंटेनमेंट जोन में जांच में तेजी आएगी। गुड़गांव में कंटेनमेंट जोन में बुखार के लक्षण वाले हर व्यक्ति और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का परीक्षण होगा। इस किट से उन्हीं की जांच की जाएगी, जिसमें कोरोना के लक्षण नजर आएंगे।
ऐसे होता है एंटीजन टेस्ट
एंटीजन टेस्ट किट में मौजूद स्टेराइल ट्यूब को नाक में डालते हैं। नाक की दोनों तरफ से फ्लूइड का नमूना लिया जाता है। फिर एक नोजल के जरिए सैंपल की दो तीन बंदे टेस्टिंग स्ट्रिप पर डालते हैं। रिपोर्ट अगर पॉजिटिव है तो 15 मिनट में स्ट्रीप का रंग बदल जाता है।
संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है
गुड़गांव के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव का कहना है कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से जल्दी परिणाम मिलेंगे, इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकता है। इससे लक्षण वाले मरीजों की जल्दी पहचान हो जाएगी। आरटी-पीसीआर प्रक्रिया से मरीज की रिपोर्ट आने में 9 से 10 घंटे की प्रक्रिया लगती है।