कोहिमा. नागालैंड सरकार (Nagaland Government) ने शुक्रवार को कुत्तों की खरीद-फरोख्त और आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य के मुख्य सचिव तेमजेन तॉय (Temjen Toy) ने कहा कि डॉग मीट (कच्चा या पके हुए) की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य कैबिनेट द्वारा लिए गए इस फैसले की सराहना करनी चाहिए. कानूनी रूप से अब नागालैंड में कुत्ते को मारना और उसका मांस खाना अवैध है.
बता दें कि पूर्वोत्तर के राज्यों में कुत्ते का मीट खाया जाता है. यहां के लोग कुत्ते के मीट को उच्च पोषण मानते हैं. वैसे तो कानूनी रूप से कुत्ते की हत्या और उसका मांस खाना अवैध है, लेकिन नागालैंड समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में लोग कुत्ते का मांस खाते हैं. अभी हाल ही में कुत्ते से बर्बारता का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था. प्रतिबंध लगाने की एक वजह ये भी बताई जा रही है जबकि कुछ लोग इसे कोरोना के बढ़ते मामलों से जोड़कर भी देख रहे हैं. खैर जो भी हो, लेकिन मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के इस आदेश की हर जगह प्रशंसा हो रही है.