नयी दिल्ली : दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने आज NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) द्वारा गिरफ्तार किये गये 10 आतंकियों को 12 दिन की रिमांड पर भेज दिया. साथ ही कोर्ट ने पांच आरोपियों के परिजनों को कोर्ट के अंदर मिलने की अनुमति दी. आज एनआईए ने आईएसआईएस से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल के सदस्य होने के संदेह में गिरफ्तार किये गये 10 लोगों को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश किया था.
इन लोगों पर राजनीतिक हस्तियों और दिल्ली में सरकारी प्रतिष्ठानों सहित उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में हमले की साजिश रचने का आरोप है. इन आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच और ढंके हुए चेहरों के साथ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय पांडे की अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने मामले में बंद कमरे में सुनवाई का आदेश दिया.एनआईए ने राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों से गिरफ्तार किये गये 10 आरोपियों को पूछताछ के लिए 15 दिन की हिरासत में दिये जाने का अनुरोध किया.