बादली, संजय शर्मा /रवि कुमार:-
झज्जर जिले के सोंधी गांव में स्थित जीवन ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम गुलिया ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना की।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्रीमती गुलिया ने कहा कि हमें अपने जीवन में सद्गविचारो को धारण करना चाहिए, तथा बुरी वृत्तियों का त्याग करना चाहिए। अपने जीवन में नैतिकता एवं मौलिकता को अपनाना चाहिए।
वसंत ऋतु की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए वसंत ऋतु को सदाबहार बनाए रखने के लिए हमें अपने पर्यावरण की तरफ विशेष ध्यान रखना चाहिए।
स्कूली विद्यार्थियों ने अपने भाषण, कविता ,नाटक के माध्यम से मां सरस्वती की महत्ता व्यक्त की।
विधालय के सभी शिक्षको ने विधार्थियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।