बादली, संजय शर्मा/ रवि कुमार :-
झज्जर जिला के जीवन ज्योति स्कूल के प्रांगण में सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूल के मध्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पेलपा , सोंधी, निमाना, लाडपुर तथा फतेहपुर स्कूल के बच्चों ने भाग लिया । बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए कबड्डी, खो-खो ,चित्र कला तथा दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल संचालिका महोदया श्रीमती नीलम गुलिया ने किया। उन्होंने खेलो के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि हमारे स्वस्थ जीवन के लिए खेल औषधि के समान है, इसलिए हमें प्रतिदिन खेलों का अभ्यास करना चाहिए। नैतिकता का पालन करना चाहिए, तथा अनुशासन को अपनाना चाहिए। स्कूल संचालिका महोदया ने विजेता छात्रो
निशांत, सुमित, दीपांशु, सागर,मुकुल, यतिन, सतदेव व विजेता छात्राओं प्रीति, अनुष्का, अंशिका ,हंशिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल संचालिका महोदया नीलम गुलिया ने
सरकारी स्कूल से आए हुए अध्यापक गणों श्रीमान राकेश, विक्रम, परमजीत, श्री भगवान ,रमेश , शिक्षिका राजबाला का आभार व्यक्त किया और सफल आयोजन के लिए समस्त अध्यापक गणों व बाहर से आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।