सफल लोकतंत्र में चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका: नरेंद्र मोदी

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव संपन्न कराने में चुनाव आयोग की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में इसकी महत्वपूर्ण तथा निरंतर भूमिका रही है और यह प्रत्येक मतदाता को निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लेने का पुख्ता इंतजाम करता है। मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 52 वें संस्करण में राष्ट्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग देश की महत्वपूर्ण संस्था है और इसने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने तथा इसे सफल बनाने में केंद्रीय भूमिका निभाई है।उन्होने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय लोकतंत्र का अभिन्न अंग हैं और यह गणतंत्र से भी पुराना है।

प्रधानमंत्री ने 25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का उल्लेख करते हुए कहा, भारत में जिस पैमाने पर चुनाव का आयोजन होता है, उसे  देखकर दुनिया के लोगों को आश्चर्य होता है और हमारा चुनाव आयोग जिस बखूबी से इसका आयोजन करता है, इसे देखकर प्रत्येक देशवासी को चुनाव आयोग पर गर्व  होना स्वाभाविक है। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग देश में यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता कि भारत का प्रत्येक नागरिक, जो एक पंजीकृत मतदाता है, उसे मतदान करने का अवसर अवश्य मिलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *