पंचकूला (राजेश कुमार) हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य गणतन्त्र दिवस समारोह में खेल, शिक्षा, सामाजिक कार्य व चिकित्सा व विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले 78 व्यक्तियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित करेंगें।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लिटिल फलावर कंन्वेंट स्कूल की अक्षिता शौरी, चालक नरेन्द्र पाल सिंह, गुपेश वर्मा, गौरव खोसला, आदित्य डभास, आर्यन पाल सिंह, जीवन सेठ, हरशिता, स्वर्णिमा, अक्षित दहिया, समक्ष साही, कशिश चावला अर्थव शर्मा, पार्थ गोयल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका की हरप्रीत कौर, गुरूकुल पब्लिक स्कूल सैक्टर 20 की हर्षिता मखीजा, निंताश सिंह, अनमोल कौशिक, सार्थक स्कूल के दीपेन्द्र कुश, सतलुल पब्लिक स्कूल की नेहल पजनी, कवंल प्रीत सिंह, उमंग सिंगला, संस्कृति स्कूल सैक्टर 20 के अधिराज कुण्डलस, लिटिल फलावार स्कूल के उद्यव ंिजंदल, रिजुल सैनी, आयान अग्रवाल, मनीष संामधियां, विकास कौशिक, रिम्पी डभास, को सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में आरूष जैन, नोबेल हाई स्कूल पिंजौर की राशि शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 20 की मुस्कान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिकन की रीना, रा0व0मा0वि0 ठण्डोग की बबीता, रा0व0मा0वि0 सैक्टर 12 के मोहित, रीतिका, काजल, सार्थ रा0क0व0मा0वि0 बरवाला की नेहा, रा0व0मा0वि0 धामना, गुलशन कौर, आशुतोष सिंगला, अनिश सोफ्त, आदिति खोखर, सुरेन्द्र महल के अलावा सराहनीय कार्य करने वाले राजेेन्द्र कुमार पीओ, एसआई ओमप्रकाश, हिपा के सहलाकार राजपाल नासा, ट्रेजरी के सुनील बहल, उप अधीक्षक अजंलि तुली, अपराध शाखा 19 के इंचार्ज निरीक्षक कर्मबीर सिंह, यातायात इंचार्ज निरीक्षक सुरेश कुमार, निरीक्षक नवीन कुमार, ईएचसी हरविन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक भगवान दास, सलीन चंद, मुकेश कुमार, महिला प्रधान सिपाही नरेश कुमारी, ईएचसी धनीराम, महिला सिपाही मंदीप कौर, सेवादार सुरेश कुमार, स्टोरमैन कृष्ण मोहन सिंह को बहादुरी के क्षेत्र में, नगर निगम के कपिलदेव, मंजीत कौर, कैलाश, सफाई निरीक्षक साहब ंिसंह, उपजिला न्यायावादी नरेन्द्र सिंह, सहायक जिला न्यायावादी प्रवीन कुमार को सम्मानित करेंगेें।