सत्ता व दौलत के नशे में चूर है मंत्री कैलाश गहलोत,  नहीं हो रहे विकास कार्य :- नीलम कृष्ण पहलवान

Spread the love
नजफगढ़ संजय शर्मा:- आम आदमी पार्टी  के नजफगढ़ से विधायक व दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत सत्ता व  दौलत के नशे में चूर है, जनता की समस्याओं से उनको कोई लेना देना नहीं है, जनता को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं कैलाश गहलोत  , यह कहना है दिचाऊं कला वार्ड से इनेलो की पार्षद श्रीमती नीलम कृष्ण पहलवान का।
गांव दिचाऊ में डेढ़ साल से अधर में लटके सड़क के निर्माण कार्य के पूरा ना होने से गुस्साई नीलम कृष्ण पहलवान ने आम आदमी पार्टी के विधायक व मंत्री कैलाश गहलोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कैलाश गहलोत को जनता की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं है कैलाश गहलोत तो सप्ताह में 1 दिन यहां अपने कार्यालय पर छुट्टियां मनाने आते हैं ।
नीलम कृष्ण पहलवान ने पूर्व विधायक स्वर्गीय भरत सिंह के उस दौर की याद दिलाते हुए कहा कि नजफगढ़ की जनता जानती है कि भरत सिंह के कार्यकाल के दौरान नजफगढ़ की एक भी गली व सड़क टूटी हुई नहीं थी ,इसके विपरीत आज आम आदमी पार्टी के विधायक कैलाश गहलोत ने श्रेय लेने की होड़ में जगह-जगह अपने नाम के बोर्ड लगवाने के चक्कर में नजफगढ़ में जगह जगह खुदाई करवा कर छोड़ दी है जिससे आम जनता की परेशानियां और ज्यादा बढ़ गई है ,विकास के नाम पर नजफगढ़ के लोगों को बहकाया जा रहा है ,कहीं भी कोई भी विकास कार्य नहीं हो पा रहा है, पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री होने के बावजूद भी नजफगढ़ में बस डिपो का व परिवहन व्यवस्था का बुरा हाल है, दिचाऊं गांव मे बस सेवा का बुरा हाल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *