विभाग द्वारा मांगे ना माने जाने के विरोध में आंगनवाड़ी महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Spread the love

भिवानी,

जब तक नहीं मानेंगे मांगे तब तक धरना रहेगा जारी:ग्रेवाल

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स की मांगोंं को न माने जाने के विरोध में आंगनवाड़ी महिलाओं ने लघु से महम गेट पर प्रदर्शन कर विभाग व सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। आंगनवाड़ी महिलाओं का नेतृत्व  कर रही आंगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन हरियाणा कि जिला प्रधान संतोष ग्रेवाल, सचिव कंचन, राजबाला, किरण, सीमा, प्रेम, ईश्वर, दर्शना व शारदा ने कहा कि सरकार उनके साथ विश्वासघात कर रही है। उनकों विभाग के अधिकारियों ने बातचीत के लिए बुलाया था लेकिन सहमति नहीं बनी जिस कारण उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि  जब तक सरकार माँगो का निपटारा नहीं करती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सितम्बर 2018 में  घोषित वर्कर्स के लिए 1500 व हैल्पर्स की 750 की बढ़ोतरी को देना ही नहीं चाहते। सरकार तर्क देने की कोशिश कर रही है कि हम हरियाणा में पहले ही बढ़ोतरी कर चुके। यह वर्कर्स व हेल्पर्स के साथ धोखाधड़ी है। सितम्बर से केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला मानदेय नहीं मिल रहा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वर्कर्स को मजदूर की श्रेणी में डालने की बात कही थी जिसकी फाइल अभी तक पता नहीं कहा पड़ी है। सीनियरिटी के आधार पर प्रमोशन का निर्णय नहीं किया जा रहा, वर्कर्स- हैल्पर्स को गर्मी-शर्दी की छुट्टी नहीं मिल रही, एक्सग्रेसिया नही दे रहे, रिटायरमेंट लाभ नही दे रहे, केन्द्रों का किराया 2-2 साल से लटका है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में राशन नही आ रहा, हैल्पर्स को अतिरिक्त पैसा नहीं मिल रहा और न केटेगरी में डाला जा रहा। सरकार दावे कर रही है कि उसने सब कुछ दे दिया।
उन्होंने बताया कि यूनियन नेताओं ने प्रदेश की तमाम आंगनवाडी वर्कर्स व हैल्पर्स से कहा है वे आंदोलन को मजबूत करे। साथ ही सरकार को चेताया है कि यदि जल्द ही मांगों का निपटारा नहीं हुआ तो धरनों की जगह आंदोलन का अलग स्वरुप होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर प्रिया, ईश्वर प्रोमिला, हरियाणा पीडब्ल्यूडी विभाग से अनिल मुन्जाल ने भी अपना समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *