झज्जर, 25 जनवरी। बहादुरगढ़ से भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने भारत को गणराज्य के रूप में स्थापित होने की 70वीं वर्षगांठ पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी है। स्वतंत्रता सेनानियों के अनुकूल शासन प्रणाली को बनाने के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जैसे दूरदर्शी संविधान निर्माताओं ने बड़ी सूझबूझ से दुनिया का सबसे व्यापक एवं विस्तृत संविधान बनाया।
उन्होंने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भारत व हरियाणा सरकार सामान्य जनमानस को मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रही हैं।