वसुंधरा राजे ने कहा है कि वे राजस्थान से ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व संभालेंगी

Spread the love

भाजपा की राष्ट्रीय राजनीति में जिम्मेदारी मिलने के बाद राजस्थान की राजनीति में सक्रियता के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राह पर चलती नजर आ रही हैं। गहलोत को जब केंद्र में जिम्मेदारी दी गई थी तो उन्होंने कहा था कि राजस्थान से दूर नहीं होंगे। अब ऐसा ही कुछ राजे के साथ हुआ है। उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है और उनका कहना है कि उनकी डोली राजस्थान आई थी। अब अर्थी ही वापस जाएगी।

राजस्थान में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुधरा राजे नेता प्रतिपक्ष की स्वाभाविक उम्मीदवार मानी जा रही थी। पिछली बार 2008 में उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया भी गया था, लेकिन इस बार पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना कर राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी दे दी। इस नियुक्ति के बाद यह माना जा रहा था कि वसुंधरा राजे की अब राजस्थान से विदाई हो गई है और अब राजस्थान में पार्टी नए चेहरे के साथ काम करेगी, लेकिन रविवार को अपने निर्वाचन जिले झालावाड में आयोजित एक सम्मान समारोह में राजे ने स्पष्ट कर दिया कि वे राजस्थान से ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व संभालेंगी। उन्होंने कहा कि मेरी डोली यहां आई थी और अब अर्थी ही वापस जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान उनका परिवार है। वे इसे नहीं छोड़ेंगी और उनका जीवन राजस्थान रूपी परिवार को समर्पित रहेगा।

राजे का यह बयान और परिस्थितियां बहुत कुछ मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान और परिस्थितियों जैसी हैं। गुजरात चुनाव के समय जब गहलोत को वहां का प्रभारी बनाया गया और बाद में जब राष्ट्रीय महासचिव का पद दिया गया तो यह माना गया था कि गहलोत अब राष्ट्रीय राजनीति में जाएंगे और यहां सचिन पायलट जिम्मेदारी निभाएंगे। लेकिन गहलोत ने मीडिया से बातचीत में मारवाडी भाषा मे कहा था मैं थासूं दूर नहीं यानी मैं आपसे दूर नहीं हुआ हूं और पूरे जीवन में राजस्थान को समर्पित रहूंगा। राजे ने हालांकि डोली और अर्थी वाला बयान चुनाव से पहले भी दिया था, लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *