पंचकूला ,राजेश कुमार:- जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 में 14 से 18 जनवरी तक पांच दिवसीय जिला स्तरीय युथ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 16 जनवरी को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर का शुभारम्भ उपायुक्त मुकुल कुमार करेंगें।
इस बारे जानकारी देते हुए रैडक्रास सचिव अनिल जोशी ने बताया कि रैडक्रास द्वारा लगाए जाने वाले इस युथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर में युवाआंे को रैडक्रास की गतिविधियों की जानकारी देने के साथ साथ आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा,
स्वैच्छिक रक्तदान, अंगदान, मोबाईल का दुरूपयोग, प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या, राष्ट्रीय एकता, नशा मुक्तित्र, स्वास्थ्य धन, कन्या भू्रण हत्या रोकने, प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग, एचआईवी एड्स से बचाव इत्यादि के बारे में विस्तार से अवगत करवाया जाएगा। इस शिविर में विभिन्न महाविद्यालयों के 120 से अधिक युवा भाग लेगें।