राहुल ने PM मोदी पर कसा तंज कहा- भगवान का नाम लेकर झूठ बोलते हैं

Spread the love

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अमेठी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अखिलेश और मायावती का सम्मान करते हैं। लेकिन कांग्रेस को खुद की जगह बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगला यूपी विधानसभा चुनाव जीतेगी। राहुल ने यहां नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता हूं, जो बोलता हूं वही करता हूं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान का नाम लेकर झूठ बोलते हैं। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी नफरत और क्रोध की भावना का चिन्ह हैं। राहुल ने यहां आए लोगों से पूछा कि क्या आपको अभी तक 15 लाख रुपये मिले। इसके अलावा उन्होंने यहां ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवाए। राहुल गांधी ने रायबरेली के लोगों से वादा किया कि यहां पर फूडपार्क बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां 101 फीसदी फूडपार्क बनकर रहेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों के 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी की, 56 इंच का सीना अब कमजोर हो गया है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चीन के सामने घुटने टेक दिए। मैं 24 घंटे आपकी लड़ाई लड़ता हूं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और केंद्र दोनों जगह सरकार बनाएंगे। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों के करोड़ों रुपये के कर्ज माफ कर दिए, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कांग्रेस सरकारों ने किसानों का कर्ज दो दिन में ही माफ कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *