एसडीएम ने बैठक के साथ ही किया आयोजन स्थल का दौरा
बहादुरगढ़, हिमांशु:- झज्जर जिला प्रशासन की ओर से रविवार की सुबह राहगीरी : अपनी राहें, अपनी आजादी कार्यक्रम बहादुरगढ़ के रेलवे रोड पर आयोजित होगा।
राहगीरी की पहली वर्षगांठ पर आयोजित यह इवेंट पूरे जिले के लोगों की संयुक्त भागीदारी के साथ पूरे उमंग व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उपायुक्त सोनल गोयल के नेतृत्व में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम को लेकर एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों, सामाजिक संगठनों व शिक्षण संस्थान प्रतिनिधियों की बैठक ली। साथ ही राहगीरी इवेंट स्थल का जायजा भी लिया।
एसडीएम जगनिवास ने बताया कि झज्जर जिला प्रशासन की राहगीरी की यह पहली वर्षगांठ रविवार की सुबह को तनावमुक्त बनाने में अहम कदम साबित होगी। पूरे जिले के लोगों में इस इवेंट को लेकर उत्साह है और रविवार का इंतजार लोगों को बेसब्री से है।
उन्होंने बताया कि राहगीरी में हरियाणवी रॉक स्टार एमडी-केडी सहित मिमिक्री आर्टिस्ट अमित वर्मा सांस्कृतिक मंच से जिले की जनता का मनोरंजन करेंगे। साथ ही बेटियों की लोहड़ी भी राहगीरी कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहेगी।