उपायुक्त सोनल गोयल ने सोमवार देर शाम राष्टï्रीय कैंसर संस्थान बाढ़सा के उदघाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एम्स प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कुरूक्षेत्र से राष्टï्रीय कैंसर संस्थान का वीडियो कानफं्रेसिंग के माध्यम से उद्ïघाटन करेंगे।
इस दौरान बाढ़सा स्थित राष्टï्रीय कैंसर संस्थान में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्ïडा, प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़ के अतिरिक्त प्रदेश के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल, सांसद धर्मबीर, विधायक नरेश कौशिक, विधायक बिक्रम ठेके दार, विधायक औम प्रकाश, विधायम डॉ रणधीर कापड़ीवास, विधायक सुखविंद्र श्योराण, विधायक अभय सिहं यादव, विधायक राशिस खान, विधायक तेजपाल तंवर भी कार्यक्रम में पंहुचेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि एम्स नई दिल्ली के निदेशक सहित चिकित्सा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी बाढ़सा पंहुचेंगे। उपायुक्त ने बताया कि उदघाटन कार्यक्रम सुबह दस बजे से शुरू होगा। प्रधानमंत्री कुरूक्षेत्र से वीडियो कानफें्रसिंग के माध्यम से उदघाटन करेंगे और अपना संबोधन देंगे। कुरूक्षेत्र से कार्यक्रम का वैबकास्ट के माध्यम लाइव होगा। जिला प्रशासन की ओर से उद्ïघाटन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस दौरान एम्स प्रशासन के उपनिदेशक सुभाशिष पांडा ने बताया कि एम्स प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान, एम्स के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ एंजल सिंह, एसडीएम बादली त्रिलोक चंद, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, एसडीएम झज्जर विजय सिंह,सीटीएम अश्विनी कुमार, सीईओ जिला परिषद शिखा, डीएसपी अजमेर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।