जयपुर/रायपुर/भोपाल. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 18 सीटें ऐसी हैं, जहां जीत-हार के अंतर से ज्यादा नोटा पर वोट पड़े। इनमें राजस्थान में 11 और छत्तीसगढ़ की 8 सीटें शामिल हैं। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा और राजस्थान की बेंगू सीट पर सबसे ज्यादा नोटा को वोट मिले। मध्यप्रदेश में 11 सीटों पर नोटा की वजह से कांग्रेस को फायदा हुआ।