समाचार क्यारी , संजय शर्मा /रवि कुमार:-
हरियाणा की बेटियों ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है चाहे हम शिक्षा की बात करें खेलों की बात करें हरियाणा की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है ,यह कहना है युवा समाजसेवी व मन्नत ग्रुप के डायरेक्टर देवेंद्र कादयान का। आज यहां मन्नत होटल पर पहुंची अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी किकबॉक्सिंग की खिलाड़ी कुसुम गोयला कला को सम्मानित करते हुए मन्नत ग्रुप के एमडी व समाजसेवी देवेंद्र कादयान व उनके प्रतिनिधि महावीर नौलथा, मंदीप मलिक, जीएम जगबीर सिहं तोमर, अजमेर सिहं ,संदीप कादियान व समस्त होटल कर्मियों ने मन्नत होटल पर पहुंचने पर अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग खिलाड़ी कुसुम गोयला कला को सम्मानित किया , खिलाड़ी को आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।