लडक़ों के वर्ग में विजेता को मिलेगी बुलेट, लड़कियों के वर्ग में स्कूटी
झज्जर, समाचार क्यारी, संजय शर्मा/रवि कुमार:- मकर सक्रांति के अवसर पर झज्जर के जहांआरा बाग स्टेडियम से राजकीय नेहरू कॉलेज तक मतदाता जागरुकता के लिए रन फॉर कंट्री-वोट फॉर कंट्री का आयोजन होगा। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, विकास एवं पंचायत, ग्रवित (ग्रामीण विकास के लिए तरूण) व गैर सरकारी संस्था समर्था द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाली इस दौड़ में लडक़ों के वर्ग के लिए पहला ईनाम बुलेट मोटरसाइकिल तथा लड़कियों के वर्ग के लिए स्कूटी होगी। वहीं 90 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का सम्मान करने के लिए 16 जनवरी को शताब्दी सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा।
हरियाणा के कृषि, विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने यह जानकारी शनिवार को झज्जर के संवाद भवन में कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक के दौरान दी। विकास एवं पंचायत मंत्री की पहल पर आयोजित होने वाली वोट फॉर कंट्री रन बुलेट व स्कूटी के अतिरिक्त भी दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वालों को आकर्षक ईनाम मिलेंगे। लडक़ों व लड़कियों के वर्ग में दूसरे स्थान के लिए 10-10 स्सोर्ट्स साइकिलें तथा 100-100 ट्रैक सूट ईनाम स्वरूप दिए जाएंगे।