बादली ,झज्जर संजय शर्मा/ रवि कुमार:- जिला झज्जर के प्रीति गार्डन में 16 जनवरी को युवा क्रांति यात्रा जनसभा में उमड़ेगी भारी भीड़ और युवाओं की ताकत, युवाओं का जोश झज्जर की धरती से भाजपा सरकार को बदलने का देश प्रदेश की राजनीति से उखाड़ फेंकने का लेगी संकल्प ,यह कहना है जिला झज्जर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष व हल्का बादली के युवा नेता दीपक धनखड़ कासनी का।
युवा नेता दीपक धनखड़ ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि रोहतक लोकसभा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा यूथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश यूथ अध्यक्ष सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता 16 जनवरी को झज्जर के प्रीति गार्डन में पहुंचने वाली युवा क्रांति यात्रा का स्वागत करेंगे और भाजपा सरकार के लूट- झूठ के राज को बदलने का और हरियाणा में रोजगार और विकास लाने का संकल्प लेंगे। दीपक धनखड़ कासनी ने कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण कर गई है वहीं वर्तमान भाजपा सरकार से किसान, कर्मचारी, व्यापारी, छोटे दुकानदार ,सभी वर्ग परेशान है और 16 जनवरी को होने वाली जनक्रांति जनसभा देश प्रदेश की सरकार को बदलने का काम करेगी और हरियाणा की राजनीति में युवाओं का जोश सांसद दीपेंद्र हुड्डा और चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में भारी संख्या में युवा जनसभा में शिरकत करेंगे, और आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सांसद दीपेंद्र हुड्डा को रोहतक लोकसभा से भारी मतों से जिताने व हरियाणा प्रदेश में फिर से चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लेंगे।