वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे, जहां से वे गाजीपुर के लिए रवाना हो गए। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के विशेष विमान से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं चंदौली के सांसद डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय समेत कई नेताओं ने उनकी आगवानी की।
मोदी वाराणसी और गाजीपुर में करीब 499 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि मोदी केंद्रीय संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर के आईटीआई मैदान में एक जनसभा में 220 करोड़ रुपये की अनुमानति लागत वाली एक राजकीय मेडिकल कॉलज का शिलान्यास करेंगे तथा भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी महाराजा सुहेल देव पर स्मारक डाक टिकट का विमोचन करेंगे।