कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया और कहा कि देश जवाब मांग रहा है कि आखिर 56 इंच का सीना इन आतंकी हमलों को कब जवाब देगा। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे सीआरपीएफ के जवानों ने वीरगति प्राप्त की। कांग्रेस इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती है। हम शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। घायल जवानों के लिए हम कामना करते हैं कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर देशसेवा के लिए लौटें।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘ मोदी सरकार में यह 17वां बड़ा आतंकी हमला है। इस सरकार में आए दिन हमारे जवानों पर हमले हो रहे हैं। शहीद मनदीप और शहीद नरेंद्र सिंह का सिर काटकर पाकिस्तानी ले गए, लेकिन मोदी जी चुप रहे। पांच हजार से अधिक बार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, लेकिन मोदी जी चुप रहे। 448 जवान जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए, लेकिन मोदी जी चुप रहे।’’ सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘सच्चाई यह है कि बड़ी-बड़ी शेखी बघारने वाली मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को बलि की बेदी पर चढ़ा दिया है। बार बार होते इन आतंकी हमलों पर न मोदी सरकार नियंत्रण कर पाई है और न ही पाकिस्तान को 56 इंच का सीना दिखाकर कोई जवाब दे पाई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश सेना के रणबांकुरों की कुर्बानी पर जवाब मांग रहा है। देश सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन पर जवाब मांग रहा है। हमारे जवानों के सिर काटे जाने पर देश जवाब मांग रहा है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम मोदी जी से पूछना चाहते हैं कि 56 इंच का सीना आतंकी हमलों का जवाब कब देगा?’’ गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 30 जवान शहीद हो गये।