बहादुरगढ़, समाचार क्यारी, संजय शर्मा/रवि कुमार:- झज्जर पुलिस की एक पुलिस टीम द्वारा थाना शहर बहादुरगढ़ इलाका में मारपीट करके अवैध हथियार से दहशत फैलाने की नियत से किए गए फायर के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजीव ने बताया कि विकास निवासी बाग वाला मोहल्ला बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया था कि वह अपने दोस्त के साथ शहीद भगत सिंह पार्क बालोर रोड बहादुरगढ़ में खेल रहे थे ।
वहां पर गौरव व सागर के साथ खेल के दौरान कहासुनी हो गई थी । कहासुनी के बाद वह पार्क से बाहर आ गया था । गौरव ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया ।
सभी ने उसके साथ मारपीट की ओर दहशत फैलाने व डराने की नियत से हवाई फायर किया गया । काफी भीड़ इकट्ठा होने कारण वे मौका से भाग गए । जिसके संबंध में तत्परता से करवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ।